बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले के पेंड्रा बिलासपुर मार्ग (BILASPUR NEWS) पर केंदा घाटी में कानपुर से बिलासपुर जा रही रितिका ट्रेवल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर घाटी से नीचे पलटने ही वाली थी कि पेड़ में अटक गई। घटना में 5 यात्रियों को चोटे आई है, जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय पेंड्रा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंदा में भर्ती कराया गया है। घायलों को गंभीर चोट होने की वजह से बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : पूजा-पाठ के बहाने पुजारी ने महिला प्रोफेसर के साथ किया रेप, गिरफ्तार
बता दें कि पेंड्रा रतनपुर मार्ग पर स्थित केंद्र बंजारी घाट में कानपुर से बिलासपुर (BILASPUR NEWS) जा रही रितिका ट्रैवल्स लगभग सुबह 9 30 बजे जब केंदा घाटी पहुची थी और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर गौरेला पुलिस एवं केंद्र चौकी से पुलिस स्टाफ पहुंचा, जिसने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पेंड्रा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा भेजा।
एक का पैर टूटा
दुर्घटना के बाद राहतकार्य के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी बालीराम ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भी घायलों का इलाज जारी है। ज्यादातर घायलों को हेड इंजरी है। वहीं एक घायल का पैर भी टूट गया है। घायलों की मानें तो जब बस घाटी से उतर रही थी तो बस चालक बस को मोड़ नहीं पाया और बस सीधे खाई में जा गिरी। यदि बस पेड़ (BILASPUR NEWS) से अटकी नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ की वजह से कई लोगों की जान बच गई। यात्री रतिराम का कहना है कि ये घटना उस कहावत को सही साबित की, जिसमें कहा जाता है- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। बता दें कि हादसे के दौरान बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। पांच को ही चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।