नई दिल्ली। पांच राज्यों में चल रहे चुनावों के बीच एक बाद फिर देश में पेगासस को मामला उछला है। इस मामले को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट से देश में सियासी भूचाल आ गया है। इस रिपोर्ट को आधार बनाकर विपक्ष भी सरकार पर लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है।
भैयाजी ये भी देखे : Breaking News : छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय…
इस मामलें में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था। फोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है। ये देशद्रोह है। मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।”
मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था। फ़ोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है। ये देशद्रोह है।
मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है। pic.twitter.com/OnZI9KU1gp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2022
दरअसल इस मामलें को लेकर अमरीकी अख़बार न्यूयार्क टाइम्स ने ये दावा किया है कि भारत ने 2017 में पेगासस की डील की थी। ये डील उस दौरान हुई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल गए थे।
Inside the battle to control Pegasus, the world’s most powerful cyberweapon: A yearlong investigation by @ronenbergman and @MarkMazzettiNYT reveals how Israel used sales of the spyware to advance its interests around the world. https://t.co/hHwLDTpUGT
— The New York Times (@nytimes) January 28, 2022
इधर इस रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इस मामलें में जवाब मांग रही है। विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने ये पूछा है कि “क्या पीएमओ इन खुलासों पर कोई जवाब देगा ?”
भैयाजी ये भी देखे : Corona Update : दो लाख 35 हज़ार नए मामलें, तीन लाख…
इधर कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि इस रिपोर्ट से साबित हो गया है कि सरकार ने करदताओं के पैसे से 300 करोड़ रुपये में पत्रकारों और नेताओं की जासूसी करनेके लिए पेगासस स्पाईवेयर खरीदा है।