spot_img

बुल्ली बाई मामला: अदालत ने एक आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

HomeNATIONALबुल्ली बाई मामला: अदालत ने एक आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज...

दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने ‘बुली बाई’ ऐप (Bully bye app) मामले में, शनिवार को एक व्यक्ति की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि आरोपी का आचरण पंथनिरपेक्षता और बंधुत्व के संवैधानिक सिद्धांत के विरुद्ध है जो महिलाओं का सम्मान सुनिश्चित करता है।

भैयाजी यह भी देखे: बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले आरपीएन सिंह, कांग्रेस वैसी नहीं रही जैसी थी

आरोपी विशाल सुधीर कुमार झा को राहत देने से इनकार करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने यह टिप्पणी की। अदालत (Bully bye app) ने कहा कि उक्त ऐप “बदनाम” करने वाला है और आरोपी के खिलाफ आरोप गंभीर हैं क्योंकि इसके जरिये उसने “एक समुदाय विशेष की महिलाओं के सम्मान और शील पर हमला किया।”