वाशिंगटन। अमेरिका के नामी डॉक्टर एंथनी फौसी ने ट्रंप कैंपेन (Trump campaign) पर उनकी अनुमति के बिना उनके शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया है। दरअसल ट्रंप कैंपेन की तरफ से आगामी राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर एक विज्ञापन जारी किया गया है। इसे लेकर शीर्ष एलर्जी और संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी का आरोप है कि मेरे शब्दों का मेरी अनुमति के बिना इस्तेमाल किया गया कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump campaign) की कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशंसा की है।
राजनीतिक प्रत्याशी का सार्वजनिक दौर पर समर्थन नहीं
फौसी का कहना है कि उन्होंने अपने करीब 5 दशकों की सार्वजनिक सेवा में कभी किसी राजनीतिक प्रत्याशी का सार्वजनिक तौर पर समर्थन नहीं किया है। मैने महीनों पहले सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रयासों को लेकर जो टिप्पणियां की थी, उनमें मेरी इजाजत के बिना विज्ञापनों में इस्तेमाल किया गया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर से बाहर आने के बाद ट्रंप कैंपेन (Trump campaign) ने एक विज्ञापन जारी किया है। इस 30 सेकंड के विज्ञापन में डॉ फौसी के कुछ शब्दों का प्रचार सामग्री में उपयोग किया गया था, जिसका उन्होंने मीडिया के सामने आकर खंडन किया है। बता दें कि ट्रंप कोविड के उपचार के चलते अस्पताल में भर्ती थे।