रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शास्त्री को भारतरत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
भैयाजी ये भी देखे : मास्क, वैक्सीन और फिजिकल डिस्टेंस के लिए रायपुर में शुरू हुआ…
राज्यपाल ने कहा कि “पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘जय जवान जय किसान’ के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को पुण्यतिथि पर सादर नमन। उनका सादगीपूर्ण जीवन एवं उच्च नैतिक मूल्य हम सभी के लिए सदैव प्रेरक आदर्श रहेंगे।”
पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘जय जवान जय किसान’ के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी को पुण्यतिथि पर सादर नमन।
उनका सादगीपूर्ण जीवन एवं उच्च नैतिक मूल्य हम सभी के लिए सदैव प्रेरक आदर्श रहेंगे।#LalBahadurShastri pic.twitter.com/4Xh3Qj7IG0
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) January 11, 2022
इधर अपने निवास कार्यालय में सीएम भूपेश बघेल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री बघेल ने शास्त्री जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अतुल्य योगदान दिया। भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महत्वपूर्ण आन्दोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही और इसके कारण उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा।
भैयाजी ये भी देखे : स्वामी विवेकानन्द जयंती पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का…
उनके जय जवान-जय किसान के नारे ने जवानों के बलिदान के साथ अन्नदाता किसानों की मेहनत को भी सम्मान दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया, उनके जीवन मूल्य हमेशा सब को प्रेरित करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel ने आज अपने निवास कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। #LalBahadurShastri pic.twitter.com/YMz6EstvQg
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 11, 2022