दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण (CORONA) की तीसरी लहर के चलते संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार तेजी आ रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए, 46,569 रिकवरी हुईं और 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इस कारण से देश के कई राज्यों ने नए सिरे से पाबंदियों का ऐलान किया गया है।
देश में 4033 ओमिक्रोन के केस
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो चुकी है। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 1,216 और 529 मामले हैं। ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीिज डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस का(CORONA) दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.29% और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 7.92% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
अभी तक देश में 4,83,936 लोगों मौत
देश में अभी तक कोरोना से 4,83,936 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में अभी तक कुल 3,57,07,727 संक्रमित हो चुके हैं और फिलहाल 7,23,619 एक्टिव कोरोना केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक कुल रिकवरी 3,45,00,172 लोगों की हो चुकी है और अभी तक 1,51,94,05,951 वैक्सीन डोज लग चुकी है।
आज से बूस्टर डोज लगना शुरू
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बीते महीने कोरोना वैक्सीन (CORONA) की बूस्टर खुराक देने का ऐलान किया था। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए गंभीर बीमारियों से ग्रसित वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर भी आज को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगना शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी ने इसे प्रिकॉशन डोज कहा है। इस डोज के लिए रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्यकता नहीं है, जो पात्र हैं वे सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं।