अंबिकापुर। जिले के मैनपाट स्थित टाइगर पॉइंट (Tiger Point) झरने के नीचे एक अज्ञात शव मिलने से शनिवार को आस-पास में सनसनी फ़ैल गई। इस घटना की जानकारी आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कोरिया जिले में पीएचई विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता (ईई) विजय मिंज के रूप में की है। सोशल मीडिया के माध्यम से जब यह खबर परिजनों तक पहुंची तो उन्होंने शव की शिनाख्त की।
भैयाजी ये भी देखें-Corona Update : अब तक 60 लाख मरीज़ हुए स्वस्थ, घट रहा मौतों का आंकड़ा
जानकारी के अनुसार ईई शुक्रवार को किसी काम से जशपुर से रायगढ़ जा रहे थे। मैनपाट आये और टाइगर पॉइंट (Tiger Point) में रुके, उन्होंने ड्राइवर को भेज दिए। इसी बीच कल शाम को पुलिस को सूचना मिली कि टाईगर पॉइंट (Tiger Point) में अज्ञात लाश मिली हैं। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
भैयाजी ये भी देखें-IPL 2020 : जीत का सिलसिला बरक़रार रखना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद
ईई ने झरने में कूदकर आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर फेंका है। इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। ईई के ड्राइवर का कहना है कि उन्होंने मैनपाट में ही छोडक़र चले जाने कहा था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।