spot_img

नगर निगम की समीक्षा बैठक में जोन अध्यक्ष ने अफसरों की कार्यप्रणाली पर उठाई उंगली

HomeCHHATTISGARHनगर निगम की समीक्षा बैठक में जोन अध्यक्ष ने अफसरों की कार्यप्रणाली...

रायपुर। नगर निगम जोन दो के अध्यक्ष बंटी होरा ने जोन कार्यालय (RAIPUR NEWS) में अफसरों की समीक्षा में स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर को पहले पायदान पर लाने के लिए निगम के अफसरों से चर्चा करके उनके सुझाव मांगे।
इस दौरान उन्होंने अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सवाल दागे। इस दौरान अफसर बंगलें झांकने लगे। जोन अध्यक्ष होरा ने स्वच्छता सर्वेक्षण में आवश्यक संसाधन और नुक्कड़ों पर सफाई व्यवस्था को बड़ी परेशानी बताई। जल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

भैयाजी यह भी पढ़े: जेई व डाटा एंट्री आपरेटर की परीक्षा में ली जाएगी बायोमेट्रिक उपस्थिति

वसूली पर नाराजगी

स्लम बस्तियों में पानी की समस्या है, लिहाजा नलों और टंकी को दुरुस्त (RAIPUR NEWS) किया जाए। राजस्व विभाग में कम हो रही वसूली पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने नगर निवेश के अधिकारियों को अवैध रूप से हो रहे निर्माणों पर सख्त कार्रवाई के साथ लंबित प्रकरणों को निराकरण करने को कहा। बिना वार्ड पार्षद की जानकारी के हो रहे नियम विरुद्ध कार्यों, प्रोटोकाल का पालन न करने पर भारी नाराजगी जताई।

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में एमआइसी (RAIPUR NEWS) सदस्य सुंदर जोगी, सुरेश चन्नावार, अंजनी राधेश्याम विभार, पार्षद अनवर हुसैन, तिलक भाई पटेल, उप आयुक्त अरविंद शर्मा, जोन आयुक्त विनोद पांडेय, मुख्य अभियंता विनोद देवंगन, स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया, जल विभाग के आइके चंद्राकर समेत सभी विभागीय कर्मचारी शामिल थे।