भिलाई। सरकार के पास पहुंची गुप्त सूचना के बाद भिलाई (BHILAI NEWS) में कांग्रेस सकते में आ गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री से मिलकर भिलाई लौटे पार्षदों को रविवार को फिर रायपुर बुला लिया गया। खबर है कि रविवार की रात सारे पार्षदों को एक होटल में ठहराया जाएगा, सोमवार की सुबह उन्हें जगन्नााथ पुरी रवाना कर दिया जाएगा।
शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ कि आखिर कांग्रेस को 41 पार्षदों के साथ बहुमत में आने के बाद अपने पार्षदों को छुपाने की जरुरत क्यों पड़ रही है। इसमें दो बातें निकलकर सामने आ रही है, पहला कि पार्टी कोई चौकाने वाला नया नाम दे सकती है। नए नाम से पार्षदों में आक्रोश न फैल जाए, इस बात का कांग्रेस को डर सता रहा है। कांग्रेस पार्षदों में समन्वय बनाने के लिए उन्हें बार बार एक साथ रखना की जरुरत पड़ रही है।
भैयाजी यह भी देखे: छत्तीसगढ़िया टमाटर की दिल्ली व लखनऊ में बढ़ी मांग
कांग्रेस कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती
बताया जा रहा है कि भिलाई नगर निगम (BHILAI NEWS) को लेकर कांग्रेस सरकार के पास गुप्त रुप से बड़ी जानकारी पहुंची है। दरअसल भिलाई के निर्दलीय पार्षद एकजुट हो चुके हैं। इनके संपर्क में कांग्रेस व भाजपा के भी कुछ पार्षद है। इनकी योजना भाजपा के 25 पार्षदों के साथ मिलकर तगड़ा गेम करना है।
हालांकि 9 निर्दलियों में से पांच ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्षदों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, बावजूद कांग्रेस कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती है। इसलिए शनिवार को भिलाई भेजे गए कांग्रेस पार्षदों को रविवार को अचानक रायपुर वापस बुला लिया गया।
पर्दे के पीछे किसी बड़े खेल की सुगबुगाहट
शहर में ऐसी चर्चा है कि पर्दे के पीछे कोई बड़ा खेल हो रहा है। कुछ रणनीतिकर एक होकर बड़ा प्लान (BHILAI NEWS) कर रहे हैं। इसलिए कांग्रेस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गयी है।घात लगाए बैठे रणनीतिकार मौके की तलाश में है। ये खुद कांग्रेस के भी हो सकते हैं, या फिर भाजपा या निर्दलीय। इसलिए कांग्रेस पूरी सतर्कता बरत रही है।