spot_img

मॉडर्न रेल कोच कारखाने में शुरू हुआ पहिये का निर्माण, चारबाग भेजी गई पहली खेप

HomeNATIONALमॉडर्न रेल कोच कारखाने में शुरू हुआ पहिये का निर्माण, चारबाग भेजी...

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में स्थित रेल पहिया कारखाना (Charbagh Railway Workshop) में निर्मित 51 लोको व्हील्स की पहली खेप आरआईएनएल के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की।

भैयाजी ये भी देखे : ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा, पीएम मोदी आज अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

कारखाना के महाप्रबंधक संजय झा ने बताया कि चारबाग रेलवे वर्कशाप (Charbagh Railway Workshop) से 155 लोको रेल पहियों का आर्डर मिला था। एक हजार से अधिक पहिए बनकर तैयार हैं। इनकी गुणवत्ता की जांच रेलवे की संस्था राइट्स कर रही है। 69 पहियों की गुणवत्ता जांच पूरी होने का प्रमाण पत्र मिल गया था। इसलिए 51 पहियों की पहली खेप को रेलवे वर्कशाप चारबाग लखनऊ भेजा जा रहा है। लोको पहिए रेलगाड़ी के इंजन में लगाए जाते हैं।

रेल पहिए का किया गया औचक निरीक्षण

महाप्रबंधक संजय झा ने बताया कि जर्मन तकनीक एवं रोबोटिक मशीनों से पहिए बनाए जाते हैं। यहां बने पहिए विश्व स्तरीय हैं। पहियों को ट्रक में लादकर रोबोट मशीनों के द्वारा रवाना किया गया है। इससे पहले रेल पहिया कारखाना के प्रबंधक संजय कुमार झा ने आरआईएनएल के डायरेक्टर ऑपरेशन एके सक्सेना और डायरेक्टर कमर्शियल देव कल्याण मोहती का स्वागत किया। उनके सीजीएम डॉक्टर वी बड़प्पा राव व ईडी एसके दास ने पहली खेप भेजे जा रहे रेल पहिया का औचक निरीक्षण भी किया गया है।

51 पहिए की आपूर्ति की जा रही है

पैसों की पहली खेप भेजे जाने के साथ रेल पहिया कारखाने (Charbagh Railway Workshop) के काम में सीरयल प्रोडक्शन का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान आरआईएनएल के कानपुर ब्रांच के मार्केटिंग ऑफिसर राजीव और फाइनेंस हेड रमन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं।