नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा के पूर्व स्पीकर अपने श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरबंस कपूर जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
भैयाजी ये भी देखे : शीतकालीन सत्र : सदन में सरकार ने दिया जवाब, 19 अफसरों…
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट पर लिखते हुए कहा कि “उत्तराखंड के अपनी पार्टी के वरिष्ठ साथी श्री हरबंस कपूर जी के निधन से दुखी हूं। वे विधायी कार्यों के दिग्गज और अनुभवी प्रशासक थे। वे जनसेवा और सामाजिक कल्याण में अपने योगदान के लिये सदैव याद किये जायेंगे। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदनायें। ॐ शांति।”
Saddened by the passing away of our senior Party colleague from Uttarakhand Shri Harbans Kapoor Ji. A veteran legislator and administrator, he will be remembered for his contributions to public service and social welfare. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
इधर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरबंस कपूर के निधन पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है।
भैयाजी ये भी देखे : संसद हमले में शहीद जवानों को पीएम मोदी ने किया याद,…
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि “हमारे पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी और उत्तराखंड के वयोवृद्ध विधायक हरबंस कपूर के निधन से व्यथित हूं। समाज की सेवा करने और राज्य में पार्टी को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के साथ मेरी संवेदनाऐं, प्रार्थना ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। ॐ शांति”
Anguished by the passing away of our senior party colleague and veteran legislator from Uttarakhand Shri Harbans Kapoor Ji. His contribution in serving the society & strengthening the party in the state will always be remembered. My prayers with his family & supporters. Om Shanti
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 13, 2021