spot_img

RBI के फैसलों से उछला शेयर बाजार, गवर्नर बोले-चौथी तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ

HomeINTERNATIONALBUSINESSRBI के फैसलों से उछला शेयर बाजार, गवर्नर बोले-चौथी तिमाही में पॉजिटिव...

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के फैसलों के बाद शेयर मार्केट में रौनक लौटी है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेसकांफ्रेंस के बाद से ही घरेलू शेयर बाजार के कारोबार में तेजी लौटी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में शुरुवाती कारोबार में जो गिरावट आई थी उसमें इन फैसलों के बाद सुधार देखने को मिला।

10.31 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 168.52 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 40,351.19 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 46.20 अंकों यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 11,880.80 पर बना हुआ था। वहीं बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 43.58 अंकों की तेजी के साथ 40,226.25 पर खुला और 40,378.32 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,066.54 रहा।

भैयाजी ये भी पढ़े : RBI ने रेपो रेट में नहीं किए बदलाव, 4 फीसदी ही रहेगी दर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 17.45 अंकों की तेजी के साथ 11,852.05 पर खुला और 11,883.30 तक चढ़ा जबकि इससे पहले निफ्टी का निचला स्तर 11,805.20 रहा।

चौथी तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षणों का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल सकता है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिखने लगे हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा मजबूती है।

भैयाजी ये भी पढ़े : डेबिट-क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव, पढ़े RBI की गाइड लाइन

उन्होंने कहा कि खाद्यान्नों के उत्पादन में देश में नया रिकॉर्ड बन सकता है। शक्ति कांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मानसून बेहतर रहने और खरीफ फसलों रकबा बढ़ा है और रबी फसलों का भी आउटलुक अच्छा है जिससे खाद्यान्नों के उत्पादन में नया रिकॉर्ड बन सकता है।

इससे पहले आरबीआई गवर्नर ने प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट को चार फीसदी पर स्थिर रखने के एमपीसी के फैसले की घोषणा की। रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालिक कर्ज देता है। वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।