spot_img

कर्मा परिवार के सुरक्षाकर्मी पर नक्सलियों ने किया हमला

HomeCHHATTISGARHBASTARकर्मा परिवार के सुरक्षाकर्मी पर नक्सलियों ने किया हमला

सुकमा. पारीवारिक कार्यक्रम में शामिल होने सुकमा गए देवती कर्मा के सुरक्षाकर्मी और उसके भाई पर घात लगाए नक्सलियों (Naxaliyo) ने हमला कर दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मी ने नक्सलियों से उनका कट्टा छिना लिया और ललकारा तो परिवार के अन्य सदस्यों के पहुंचने पर नक्सली सुरक्षाकर्मी के भाई को तीर मारकर फरार हो गए। जवान ने घटना की जानकारी सुकमा पुलिस को दी है।

सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाकर्मी सोयम रमेश पारीवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने भाई सोयम कन्ना के साथ सुकमा के कोगड़म गांव की है। गांव में ही जवानों पर नक्सलियों (Naxaliyo) ने हमला कर दिया। दोनों जवान नक्सलियों पर टूट पड़े और जवाबी हमला कर दिया। जवाबी हमले में एक जवान ने नक्सली से कट्टा छीन लिया। जवान को भारी पड़ता देख नक्सलियों (Naxaliyo) ने तीर से हमला कर दिया। ये तीर सोयम कन्ना को जा लगी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अभी घायल कन्ना की हालत स्थिर है। इधर शोर गुल सुनकर नक्सली मौके से फरार हो गये।