spot_img

इंडोनेशिया ओपन 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, रतचानोक से होगी भिड़ंत

HomeSPORTSइंडोनेशिया ओपन 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, रतचानोक से होगी...

मुंबई। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को 14-21, 21-19, 21-14 से हराकर बाली में इंडोनेशिया ओपन 2021 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब सिंधु अंतिम चार में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, जो दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी हैं।

भैयाजी ये भी देखे : वेब सीरीज़ “आर्या 2” का ट्रेलर लॉन्च, दुश्मनों से जूझती दिखी सुष्मिता सेन

इंतानोन ने क्वार्टर फाइनल में जापान की असुका ताकाहाशी को 21-17, 21-12 से शिकस्त दी थी। फ्रेंच ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स के बाद सिंधु का यह लगातार तीसरा सेमीफाइनल होगा।

युजिन ने सिंधु को पहले गेम में 21-14 से हराया, इसके बाद सिंधु ने दूसरे गेम में वापसी करते तुए 14-7 की बढ़त हासिल कर ली और आखिरी में भारतीय शटलर ने इसे 21-19 से जीत लिया।

भैयाजी ये भी देखे : क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज “अरण्यक” का ट्रेलर रिलीज़, रवीना टंडन ने की शानदार वापसी

निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया। इस दौरान, सिंधु युजिन पर तीसरे गेम में पूरी तरह से हावी रही और इस गेम को भी 21-14 से अपने नाम कर लिया।