रायपुर। धनतेरस समेत त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को शुगम सुचारू संचालन हेतु यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों को 3 सेक्टरों में बांटकर व्यवस्था बनाया गया है। जिसमे अलग अलग जगहों को चिन्हाकिंत कर पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है।
भैयाजी ये भी देखे : ट्वीटर पर छाया छत्तीसगढ़ “#ChhattisgarhiyaSableBadhiya” बना नंबर वन ट्रेंड
इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी रायपुर पुलिस की टीम अलग अलग बाज़ारों में सादी वर्दी में भी तैनात किए गए है। जिससे बाजार में खरीददारी करने वाले तमाम लोगो को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा त्योहारी सीजन के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाने व यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के साथ सुगम यातायात को बाधा उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध लगातार सख्ती के साथ अभियान चलाया जा रहा हैं।
इस संबंध में व्यापारी संघों की बैठक आयोजित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी द्वारा त्योहारी सीजन के दौरान यातायात पुलिस का सहयोग करने व अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करने साथ ही दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करने के संबंध में निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त दुकान के बाहर सामान निकाल कर दुकानदारी करने वालों पर भी कारवाही किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है, जिस पर व्यापारी संघ द्वारा अपनी सहमति व्यक्त करते हुए यातायात पुलिस को सुगम सुचारू व्यवस्था बनाने हेतु पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।
ये है रायपुर के बाज़ारों की पार्किंग व्यवस्था
सेक्टर 01 : MG road, k.k. road फाफाडीह रोड, स्टेशन रोड तेलगानी नाका, आमापारा बाजार क्षेत्र उपरोक्त बाजार क्षेत्रों में आने वाले वाहन चालक अपना वाहन मल्टी लेवल पार्किंग गंज मैदान शारदा चौक के पीछे पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क करेंगे।
सेक्टर 2 : मालवीय रोड सदर बाजार रोड कंकालीपाड़ा रोड पुरानी बस्ती लाखे नगर शास्त्री बाजार क्षेत्र उपरोक्त बाजार क्षेत्रों में आने वाले वाहन चालक अपना वाहन गांधी मैदान हिंदी स्पोर्ट्स ग्राउंड सीरत मैदान जवाहर मार्केट पार्किंग स्थल मैं अपना वाहन पार्क करेंगे।
सेक्टर 3 : पंडरी कपड़ा मार्केट देवेंद्र नगर पीली बिल्डिंग लोधिपारा चौक अनुपम नगर बाजार क्षेत्र को रखा गया है इस बाजार क्षेत्र में आने वाले वाहन चालक अपना वाहन पंडरी कपड़ा मार्केट के सामने पार्किंग स्थल सिटी सेंटर मॉल पार्किंग प्रगति मैदान वह गंज मंडी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।
रात में होगा मॉल लोडिंग अनलोडिंग का काम
सामान लोडिंग अनलोडिंग हेतु समय निर्धारित त्योहारी सीजन के दौरान दुकानों में माल लोडिंग अनलोडिंग हेतु सुबह 10:00 से 1:00 बजे एवं संध्या 4:00 बजे से 9:00 बजे रात्रि तक प्रतिबंधित रहेगा।
भैयाजी ये भी देखे : ठगों के निशाने पर संसदीय सचिव, फ़र्ज़ी साइन कर साढ़े 4…
इस दौरान ग्राहकों की सुरक्षा हेतु मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा अतः माल लोडिंग अनलोडिंग हेतु उपरोक्त समय को छोड़कर अन्य समय में अपना सामान लोडिंग अनलोडिंग करा सकते हैं।