spot_img

वैक्सीनेशन के लिए सरपंचों ने किया ऐलान, कोरोना वैक्सीन लगाओ…इनाम पाओ…

HomeCHHATTISGARHBILASPURवैक्सीनेशन के लिए सरपंचों ने किया ऐलान, कोरोना वैक्सीन लगाओ...इनाम पाओ...

बिलासपुर। “कोरोना वैक्सीन लगवाओ…और इनाम पाओं !” ये टैग लाइन पढ़ने से किसी प्रोडक्ट के प्रमोशन सी लगती होगी पर ये कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सरपंचों द्वारा चलाया जा रहा एक अभियान है।

इस महामारी की तीसरी लहार से पहले ही अपने गाँव के तमाम लोगो को वैक्सीनेट करने के लिए सरपंच ने ये स्कीम चलाई है।

भैयाजी ये भी देखे : शर्मा गुड़ाखू में मृत कर्मियों के परिजनों को प्रबंध देगी 10…

आज यानी 30 और 31 अक्टूबर को टीका लगवाने वाले ग्रामीणों का लॉटरी निकालकर उन्हें इनाम दिया जाएगा। इस इनाम में पंखा, टिफिन डब्बा, मिक्सी जैसे आइटम रखे गए है। इसके आलावा कुछ एक सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही टीकाकरण के लिए प्रेरित करने वाले पंच व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। इस ऑफर के साथ ही मस्तूरी ब्लॉक में रिकार्ड बनाने की तैयारी चल रही है।

मस्तूरी ब्लाक के सरपंचों ने टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए नई पहल शुरू की है। उनकी इस पहल पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी टीकाकरण को बढ़ाव देने के लिए अभियान शुरू किया है। अफसर व सरपंच मिलकर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यही वजह है कि सरपंचों ने टीकाकरण को लेकर दिवाली पर पर्व ऑफर दिया है। ग्राम पंचायत देवरी की सरपंच राम कुंवर ने गांव में पंपलेट प्रकाशित कर घर-घर में इसकी सूचना दी है।

कोरोना वैक्सीन के बाद लगेगी लॉटरी

30 से 31 अक्टूबर तक दो दिन में जो लोग टीका लगवाएंगे उन्हें लॉटरी के जरिए इनाम मिलेगा। देवरी ग्राम पंचायत में 30 व 31 अक्टूबर को एनटीपीसी स्कूल भवन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। कुछ इसी तरह की पहल ग्राम पंचायत रिसदा की सरपंच संतोषी खांडे ने भी की है।

उन्होंने टीकाकरण कराने के लिए 50 ग्रामीण लेकर आने पर पंच, रोजगार सहायक व स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 5 सौ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा टीकाकरण के लिए भी लॉटरी सिस्टम से ग्रामीणों को इनाम दिया जाएगा।

शिविर लगाकर चला रहे अभियान

सरपंचों ने इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर से भी मुलाकात की थी। उनकी पहल पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि मस्तूरी क्षेत्र में शिविर लगाकर ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाया जाए।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : एसिड अटैक के आरोपी को 10 साल को क़ैद,…

कलेक्टर ने सराहाः कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने ग्रामीण क्षेत्र के सरपंचों के इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि टीकाकरण को लेकर यह बेहतर प्रयास है। सरपंचों के इस पहल से ग्रामीण टीकाकरण कराने के लिए आगे आएंगे।