spot_img

जशपुर में कांग्रेस नेताओं की हाथापाई पर बोले सीएम भूपेश, इसे रोका जा सकता था…

HomeCHHATTISGARHजशपुर में कांग्रेस नेताओं की हाथापाई पर बोले सीएम भूपेश, इसे रोका...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर में कांग्रेसियों के बीच हुई हाथापाई को लेकर इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि “इसे आसानी से टाला जा सकता था।”

भैयाजी ये भी देखे : कांग्रेस की बैठक में हंगामा, मंच पर हुई धक्का-मुक्की

सीएम लखनऊ दौरे से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह कहा कि “जो बातें छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने स्पष्ट रूप से कह दिया है, उसके बाद भी बार-बार इस मामले पर सवाल उठा कर माहौल खराब नहीं करना चाहिए। जशपुर में जो घटना घटी उस को टाला जा सकता था। ऐसा नहीं होना था।”

गौरतलब है कि जशपुर में रविवार को जशपुर में ज़िला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ प्रभारी सप्तगिरी उल्का भी मौजूद थे। जिनके सामने ही विधायक यू डी मिंज के कट्टर समर्थक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष इफ़्तिख़ार हसन ने ज़िला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल को मंच से ढकेला।

इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ हाथापाई करते हुए बोलने से रोका। दरअसल ने पवन अग्रवाल मंच पर भाषण दे रहे थे, पवन सिंहदेव के कटटर समर्थक है ऐसे में उन्होंने मंच से ही ढाई ढाई के मसले पर कुछ बातें कहीं जिसके बाद ये पूरा माहौल खड़ा हुआ।

भैयाजी ये भी देखे : UGC NET 2021 : नई तारीख़ों का ऐलान, 20 नवंबर से…

हैरत की बात ये रही कि इस पूरी घटना के चश्मदीद छत्तीसगढ़ प्रभारी और सासंद सप्तगिरी उल्का भी इसे चुपचाप देख कर बैठे रहे। हालाँकि इस मामलें में अनुशासन समिति के संज्ञान लेने की खबर सूत्रों से मिली है।