spot_img

रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल डीजल का दाम, कीमतों में फिर हुआ इजाफा

HomeNATIONALरिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल डीजल का दाम, कीमतों में फिर हुआ इजाफा

दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) रोज नए नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं, जिससे वाहन चालक अब खुद के वाहन से चलने में भी कतरा रहे हैं। परेशान करने वाली बात तो यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल जिस हिसाब से महंगा हो रहा है, उसे देखते हुए आने वाले दिनो में पेट्रोल डीजल का दाम कम होने के आसार बेहद कम है। इस बीच एक बार फिर से ईंधन की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने आज का फ्यूल रेट जारी करते हुए पेट्रोल डीजल की कीमत महंगी कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे : देहरादून पहुंचे शाह, आज करेंगे आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

आज का पेट्रोल डीजल का दाम

गुरुवार 21 अक्टूबर को तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल (Petrol-Diesel) का दाम 35 पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल का दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 106.54 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है और डीजल का रेट 95.27 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अक्टूबर में कुल 15 दिन तेल का दाम बढ़ने से कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची हैं।

पेट्रोल डीजल का दाम

  • दिल्ली

पेट्रोल- 106.54 रुपये

डीजल- 95.27 रुपये

  • मुंबई

पेट्रोल- 112.44 रुपये

डीजल- 103.26 रुपये

  • चेन्नई

पेट्रोल- 103.61 रुपये

डीजल- 99.59 रुपये

  • कोलकाता

पेट्रोल- 107.11 रुपये

डीजल- 98.38 रुपये

  • लखनऊ

पेट्रोल- 103.52 रुपये

डीजल- 95.72 रुपये

  • भोपाल

पेट्रोल- 115.17 रुपये

डीजल- 104.52 रुपये

  • जयपुर

पेट्रोल- 113.74 रुपये

डीजल- 104.96 रुपये

  • पटना

पेट्रोल- 110.04 रुपये

डीजल- 101.86 रुपये

  • बेंगलुरु

पेट्रोल- 110.25 रुपये

डीजल- 101.12 रुपये

क्यों बढ़ रहा पेट्रोल डीजल का दाम

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का दाम में सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी जा रही है, बल्कि तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल डीजल प्राइस को बढ़ा रही हैं। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रहा क्रूड ऑयल का रेट है। दरअसल, इस वक्त अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड रिकॉर्ड स्तर 84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जिस वजह से घरेलू बाजार में भी कीमतों पर असर पड़ रहा है।

कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल का दाम

आप एक एसएमएस भी करके पेट्रोल डीजल की कीमत के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आप RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज सेंड कर दें। इसी तरह BPCL के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजें और HPCL ग्राहकों को HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड करना होगा, जिससे ताजा ईंधन की कीमतों के बारे में पता चल जाएगा।