महासमुंद। महासमुंद में RPF कॉन्स्टेबल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला। सिर पर चोट के निशान थे और जमीन पर भी खून पड़ा था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
हरियरनपुर, नयागढ़, ओडिशा निवासी आलोक कुमार साहू (28) महासमुंद के RPF थाने में वॉटर कैरियर के पद पर तैनात था। यहां मेघ बसंत कॉलोनी में किराये से रहता था। करीब 4 महीने पहले ही उसकी पोस्टिंग हुई थी। पुलिस ने बताया कि 18 अक्टूबर को ड्यूटी के बाद घर लौटा था, लेकिन शाम को फिर थाने नहीं पहुंचा। इस पर थाने से कर्मचारियों ने फोन किया, लेकिन कोई रिसीव नहीं कर रहा था। इस पर दो जवान उसे देखने के लिए पहुंचे।
भैयाजी ये भी देखे : न्याय मतलब छत्तीसगढिय़ा भूपेश सरकार : कांग्रेस
दरवाजा अंदर से बंद था
RPF जवानों ने अंदर से दरवाजा बंद देखा तो अधिकारियों को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसी। अंदर फंदे से आलोक का शव लटक रहा था। उसके सिर पर भी चोट के निशान थे और फर्श पर भी खून था। इस पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
संघर्ष के निशान नहीं, पर हत्या एंगल से भी जांच
कोतवाली थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि हत्या की अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। दरवाजा भी अंदर से बंद था। अंदर भी कहीं संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, सिर पर चोट और खून मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस एंगल से भी जांच की जाएगी। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन इसका भी कारण स्पष्ट नहीं है।