रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के नजदीक चंदखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत अधोसंरचना विकास, माता कौशल्या मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया।
भैयाजी ये भी देखे : भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय बोले, कांग्रेस का “राम” नाम से कभी…
उन्होंने खूबसूरत लाइट और फायर शो के बीच परिसर के प्रवेश-द्वार पर निर्मित भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने चंदखुरी के जलसेन तालाब के बीच में स्थित प्राचीन मंदिर में माता कौशल्या और वहां बालरूप में उनकी गोद में विराजित श्रीराम की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान माता कौशल्या मंदिर के नए स्वरूप में लोकार्पण के समारोह में जब वहां मंच पर नंदकुमार साहू अपनी मानस मण्डली के कलाकारों के साथ भगवान राम और छत्तीसगढ़ की माटी की भावपूर्ण गौरव गाथा प्रस्तुत कर रहे थे,
भैयाजी ये भी देखे : सांसद सरोज पांडेय को लाया जाएगा रायपुर, CM ने ग्रीन कॉरिडोर…
तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वहां उपस्थित दर्शक भक्ति-भाव में भाव विभोर हो उठे। मुख्यमंत्री बघेल अपने को रोक न सके और मंच पर जाकर कलाकारों की मण्डली के साथ जा बैठे। उन्होंने खंजरी बजाकर मानस मण्डली के कलाकारों के साथ संगत की और उनका उत्साहवर्धन किया।
माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी रामधुनी के रंग में सराबोर।#RamVangamanPath #Chhattisgarh @INCChhattisgarh @IYCChhattisgarh @NSUICG pic.twitter.com/TrkQp39TgY
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) October 7, 2021