spot_img

मुझे प्रियंका से मिलने नहीं दिया जा रहा: रॉबर्ट वाड्रा

HomeNATIONALमुझे प्रियंका से मिलने नहीं दिया जा रहा: रॉबर्ट वाड्रा

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने दावा किया है कि उनको प्रियंका से मिलने जाने से रोका गया है। रॉबर्ट ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनको लखनऊ हवाई अड्डे पर रोक लिया जाएगा। बता दें कि आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी प्रियंका से मिलने के लिए सीतापुर जाएंगे।

151 के तहत गिरफ्तार किया गया

अपने फेसबुक पोस्ट में वाड्रा (Robert Vadra) ने लिखा कि, ‘मुझे इस बात की हैरानी है कि किस तरह प्रियंका को IPC की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया। मैंने उनसे कल बात की थी, उन्होंने बताया कि पुलिस ने किसी प्रकार का नोटिस या ऑर्डर उनको नहीं दिखाया था। उनको न्यायिक अधिकारी के सामने पेश किया गया, उनको कानूनी सलाहकार से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे :  प्रदेश में 42.78% लोगों को मिले Vaccination के दोनों डोज

मेरे लिए परिवार और पत्नी सबसे पहले

रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने लिखा कि, ‘मुझे प्रियंका की काफी चिंता है, मैंने लखनऊ जाने के लिए बैग भी पैक कर लिया था। किन्तु फिर मुझे बताया गया कि मुझे लखनऊ हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। यह हैरान करने वाला है कि एक पति अपनी पत्नी का समर्थन करने के लिए उससे मिलने तक नहीं जा सकता। प्रियंका को बहुत से लोगों का समर्थन मिल रहा है, किन्तु मेरे लिए परिवार और पत्नी सबसे पहले आते हैं। मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि प्रियंका को जल्दी छोड़ा जाएगा और वह सुरक्षित घर वापस लौटेंगी। ‘