spot_img

प्रदेश में 42.78% लोगों को मिले Vaccination के दोनों डोज

HomeCHHATTISGARHप्रदेश में 42.78% लोगों को मिले Vaccination के दोनों डोज

रायपुर। कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम ( Vaccination Program) के तहत आम जनता को रायपुर जिले में अभी तक 22 लाख 99 हजार 828 टीके लगाए जा चुके है। 15 लाख 47 हजार 689 नागरिकों को पहला टीका लग गया है और 7 लाख 52 हजार 139 नागरिकों को वैक्सीन का दोनों डोज लग गया है। प्रतिशत के हिसाब से जिले के करीब 88% नागरिकों को पहला और 42.78% नागरिकों को दोनों डोज लग गए है।

वैक्सीनेशन में आई तेजी

जिले के रायपुर शहरी क्षेत्र में 8 लाख 27 हजार 922 लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगवाया है। यह क्षेत्र के जनसंख्या का करीब 91.19 प्रतिशत है। इसी तरह रायपुर शहरी क्षेत्र में 4 लाख 63 हजार 232 नागरिकों ने वैक्सीन ( Vaccination Program) का दोनों डोज लगवा लिया है जो कुल जनसंख्या का करीब 51 प्रतिशत है।

भैयाजी ये भी देखे : प्रदेश के स्कूलों में रहेगा 60 दिन का अवकाश

174 केंद्रों पर किया जा रहा टीकाकरण

वर्तमान में रायपुर जिले में कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination Program) का कार्य करीब 174 केन्द्रों में किया जा रहा है जिसमें से रायपुर शहर में 72, बीरगांव मे 4, अभनपुर में 32, आंरग में 8, धरसीवां में 21 और तिल्दा में 37 केन्द्र है।

कलेक्टर सौरभ कुमार की अपील

कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के ऐसे सभी नागरिकों जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है, उनसे अपील की है कि वे कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं। ऐसे सभी नागरिकों जिन्हें दूसरा डोज लगाए जाने का समय आ गया हैै, कलेक्टर ने उनसे भी अपील की है कि वे भी वैक्सीन का दूसरा डोज अवश्य लगवायें।