spot_img

Exclusive : छत्तीसगढ़ में 21 फीसदी बढ़ा GST संग्रहण, 2,233 करोड़ रुपए पहुंचा

HomeCHHATTISGARHExclusive : छत्तीसगढ़ में 21 फीसदी बढ़ा GST संग्रहण, 2,233 करोड़ रुपए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने GST संग्रहण में एक बार फिर अच्छी बढ़त दर्ज़ की है। सूबे के चल रहे आर्थिक गतिविधियों के बिच इस बार पिछले दफे से 21 फीसदी ज़्यादा GST कलेक्शन किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ आएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण, वैक्सीनेशन सेंटर का करेंगी निरक्षण

भारत सरकार द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2020 में छत्तीसगढ़ ने 1,841 करोड़ का जीएसटी संग्रहण किया था। जिसके बाद साल 2021 के सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 2,233 करोड़ रुपए है। यानी साल 2021 के जीएसटी संग्रहण में छत्तीसगढ़ ने कुल 21 फीसदी की बढ़त दर्ज़ की है।

केंद्र सरकार ने सितंबर 2021 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,17,010 करोड़ रुपये किया है। जिसमें सीजीएसटी 20,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 26,767 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 60,911 करोड़ रुपये (वस्‍तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 29,555 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) 8,754 करोड़ रुपये (वस्‍तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 623 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में सीजीएसटी के लिए 28,812 करोड़ रुपये और आईजीएसटी से एसजीएसटी के लिए 24,140 करोड़ रुपये का निपटान किया है। सितंबर 2021 में नियमित निपटान के बाद केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्‍व सीजीएसटी के लिए 49,390 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 50,907 करोड़ रुपये है।

GST राजस्व के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक

सितम्‍बर 2021 महीने के लिए राजस्व संग्रह पिछले साल के इसी महीने में संग्रह किए गए जीएसटी राजस्व के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर एसपी ने ली बैंक कर्मचारियों की बैठक, ऑनलाइन फ्रॉड रोकने…

पिछले साल की इसी अवधि के दौरान इन स्रोतों से प्राप्‍त राजस्‍व की तुलना में इस महीने के दौरान वस्तुओं के आयात से प्राप्‍त राजस्व 30 प्रतिशत अधिक रहा और घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात सहित) से प्राप्‍त राजस्‍व 20 प्रतिशत अधिक रहा है। सितम्‍बर 2020 में राजस्‍व, सितम्‍बर 2019 में हुए 91,916 करोड़ रुपये की तुलना में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।