spot_img

Video Breaking : छत्तीसगढ़ के किसान से वैष्णो देवी में मिले राहुल गांधी, पूछा…

HomeCHHATTISGARHVideo Breaking : छत्तीसगढ़ के किसान से वैष्णो देवी में मिले राहुल...

रायपुर। राहुल गांधी की आज वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पदयात्रा के दौरान छत्तीसगढ के एक किसान परिवार के साथ मुलाकात हुई। गांधी ने किसान और उसके परिवार को पास बिठाकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया।

भैयाजी ये भी देखे : अंबिकापुर में हत्या मामलें में सीएम भड़के, अफसरों से कहा “बर्दाश्त…

उन्होंने उनसे हालचाल पूछा तो किसान ने उत्साह के साथ उन्हें छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताया। किसान ने कहा – “हमर सरकार बहुत अच्छा काम करत हे।” किसान ने राहुल गांधी से कहा कि अभी सरकार को सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं, भूपेश जी किसानों, वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

भैयाजी ये भी देखे : टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के भारतीय दल से मिले पीएम मोदी

भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 6 हजार रुपए दे रहे हैं। किसान ने उन्हें बताया कि उसने गोधन न्याय योजना में गोबर बेच कर अब तक 85 हजार रुपए की कमाई कर ली है। इन पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी है। किसान ने कहा कि गौठान में भी हमारे यहां बहुत अच्छे काम हो रहे हैं।