रायपुर। राजधानी रायपुर की कमान सम्हालते ही एसपी प्रशांत अग्रवाल (SP PRSHANT AGARWAL) लॉ एंड आर्डर व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है।
मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूप में अधीनस्थ अफसरों की बैठक लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी अभियान शुरू करने का कहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार एसपी अग्रवाल (SP PRSHANT AGARWAL) की बैठक में एएसपी ट्रैफिक एमआर मंडावी,डीएसपी सतानंद सिंह विंध्याराज, डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर एवं यातायात में पदस्थ निरीक्षक निरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
भैयाजी ये भी देखे : डॉ मनोज लोहाटी से मिलने अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
अफसरों को जमीन स्तर पर काम करने का कहा
एसपी अग्रवाल (SP PRSHANT AGARWAL) ने अधीनस्थ अधिकारियों को टीम वर्क से काम करने की सलाह दी है। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं कमी लाई जाने जमीनी स्तर पर इमानदारी से वर्क करने का कहा है। आम नागरिक को नियमों की जानकारी हो, इसलिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।