spot_img

BREAKING: अटल विवि में दीक्षांत होगा नवंबर में, रामनाथ कोविंद होगे मुख्य अतिथि!

HomeCHHATTISGARHBILASPURBREAKING: अटल विवि में दीक्षांत होगा नवंबर में, रामनाथ कोविंद होगे मुख्य...

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षा समारोह (initiation ceremony) साल के अंत तक होगा। कुलपति प्रो.अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुइय्या उइके से सौजन्य मुलाकात कर वस्तुस्थिति स्पष्ट किया। मुख्य अतिथि रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित करने चर्चा भी हुई।

भैयाजी ये भी देखे :  डॉ मनोज लोहाटी से मिलने अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कुलपति (initiation ceremony) ने बताया, कि दीक्षा समारोह की तैयारी से पूर्व कुलाधिपति को अवगत कराया गया। उन्होंने खुशी जाहिर की। अक्टूबर या नवंबर तक हमारी तैयारी है। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम को लेकर चर्चा हुई है। इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।

भैयाजी ये भी देखे :  एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, स्वास्थ्यकर्मी की सूझ-बूझ से जच्चा-बच्चा सुरक्षित

राजभवन से अनुमति के बाद सबकुछ तय होगा। फिलहाल अतिथियो को लेकर सूची बन रही है। समारोह (initiation ceremony) को लेकर उच्च शिक्षाजगत व होनहारों में काफी उत्साह भी है। आपको बता दे, कि प्रथम दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूजीसी के चेयरमैप प्रो.वेदप्रकाश एवं द्वितीय दीक्षा समारोह में भी यूजीसी के चेयरमैन प्रो.डीपी सिंह ने शिरकत किया था।