रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक कल होने जा रही है। इस बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चाऐं होनी है। तक़रीबन महीने भर बाद हो रही भूपेश कैबिनेट की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।
भैयाजी ये भी देखे : रायपुराइट्स के लिए फिर शुरू हुई योगा क्लासेस, ऑक्सीजोन में मुफ्त…
सूबे में सूखे के बन रहे हालातों के साथ खरीफ फासलों के वर्तमान हालातों पर चर्चा हो सकती है। इस संबंध में कैबिनेट में किसानों को राहत देने के लिए को बड़ा फैसला ले सकती है। भूपेश कैबिनेट में राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता के सरलीकरण का प्रस्ताव भी भूपेश कैबिनेट में पारित हो सकता है।
भैयाजी ये भी देखे : स्वामी आत्मानंद योजना : हिन्दी माध्यम स्कूल में होगा उन्नयन, कलेक्टरों…
इसके साथ ही सूबे के अंतर्राज्यीय बस अड्डे की जमीन के बदले दूधाधारी मंदिर ट्रस्ट को रायपुर में जमीन आबंटन संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है। इसके आलावा यात्री बस किराए में 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी को भी मंजूरी कल होने वाली बैठक में मंज़ूरी मिल सकती है।