spot_img

रायपुराइट्स के लिए फिर शुरू हुई योगा क्लासेस, ऑक्सीजोन में मुफ्त प्रशिक्षण

HomeCHHATTISGARHरायपुराइट्स के लिए फिर शुरू हुई योगा क्लासेस, ऑक्सीजोन में मुफ्त प्रशिक्षण

 

रायपुर। राजधानी के कलेक्ट्रेट कार्यालय के नज़दीक बने ऑक्सीजोन में रायपुरवासियों के लिए निःशुल्क नियमित योगााभ्यास क्लासेस को दोबारा शुरू किया गया। छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की उपस्थिति में इसकी शुरुआत की गई।

आयोग द्वारा यहां प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे निःशुल्क योगाभ्यास कराया जाएगा। शर्मा ने आम नागरिकों को फिट रखने और दैनिक जीवन शैली में योग को शामिल करने के उद्देश्य से यह मुहिम शुरू की है। रायपुर उत्तर विधायक और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड रायपुर के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने भी योग कक्षा में भाग लिया। योगाभ्यास में रायपुर शहर के सभी नागरिक सम्मिलित हो सकते है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में योग आयोग द्वारा आम नागरिकों के लिए नियमित योगाभ्यास कलेक्टोरेट परिसर स्थित गार्डन में कराया जा रहा था, किन्तु लॉकडाउन में इसे स्थगित कर दिया गया था।

योग आयोग की मास्टर ट्रेनर पूनम शुक्ला ने योग कक्षा में प्राणायाम सहित योगासन करना बताया। इस अवसर पर पार्षद आकाश तिवारी, सचिव योग आयोग एम.एल.पाण्डेय, योग आयोग के प्रशिक्षक, भारतीय योग संस्थान के प्रशिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थेे।