spot_img

उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता को रायफल मारकर किया घायल

HomeNATIONALउत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता को रायफल मारकर किया घायल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में निवासरत BJP नेता ने एडीजी लॉ एंड आर्डर के पीआरओ पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने मामलें में एफआईआर दर्ज कर ली है। केस में जांच करने की बात कहते हुए अफसर कुछ भी कहने से बच रहे है। लखनऊ के थाना हजरतगंज के बाबूगंज इलाके में रहने वाले बीजेपी नेता अनुज महेंद्र सोनी ने यह शिकायत की है।

सीवर लाइन का काम करवाने के दौरान विवाद

BJP नेता सोनी ने बताया, कि वो घर से गुजरने वाली सीवर लाइन का काम करवा रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले अजय त्रिवेदी ने इसका विरोध किया और गाली-गलौज की। गाली गलौज के दौरान अजय त्रिवेदी ने रायफल उठाकर उसकी बट से हमला कर दिया। अजय त्रिवेदी उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के पीआरओ हैं।

भैयाजी ये भी देखे : हाट स्प्रिंग परेड में छत्तीसगढ़ के आईपीएस शुक्ला बने ग्रुप लीडर

BJP नेता का आरोप है कि अजय त्रिवेदी के घर से कुछ लोग आए, बेटा रायफल ले आया। उन्होंने हमला किया, जब बीजेपी नेता का गनर वहां पहुंचा तो उन्होंने वहां से भागकर जान बचाई। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक, अनुज महेंद्र सोनी के आरोपों के अनुसार केस दर्ज हुआ है। धारा 307, 323, 395, 504, 506 के तहत मामले की जांच की जा रही है।