spot_img

रायपुर में शौच करने गई युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHरायपुर में शौच करने गई युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शौच करने गई युवती से दुष्कर्म (RAPE) करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पुलिस द्वारा सूरज टंडन बताया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : केरल में 12 वर्षीय बच्चे की निपाह वायरस से मौत, केंद्र से पहुंचेगी टीम

अभनपुर पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया, कि वो अपने घर से कुछ दूर स्थित बाड़ी पर शौच के लिए निकली थी। इस दौरान गांव में रहने वाले सूरज टंडन ने उसका दुष्कर्म (RAPE) किया और फरार हो गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई करके गिरफ्तार किया है।

लगातार बढ़ रहा अपराध

राजधानी रायपुर में लगातार अपराध (RAPE)  का ग्राफ बढ़ रहा है। हत्या, लूट और महिला संबंधी अपराधों का ग्राफ में इजाफा हुआ है। पिछले तीन माह में रायपुर जिले में 2 हजार 200 से ज्यादा अपराध हुए है। पुलिस महकमें के अधिकारी हर माह की घटना के बाद अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने की बात करते है। पुलिस अधिकारियों का यह दावा, कागजों में सिमट कर रहा जाता है।