दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान (TALIBAN) की नई सरकार का आज ऐलान होने जा रहा है। मुल्ला बरादर की अगुवाई में नई सरकार में करीबियों को शामिल करने की चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार तालिबानी सरकार में नए चेहरे देखने को मिल सकते है। बताया जा रहा है कि तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला मोहम्मद याकूब, शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई भी नई सरकार में अहम पदों पर होंगे। नई तालिबान सरकार में शेर अब्बास स्टेनकजई को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है।
भैयाजी ये भी देखे : NMDC ने अपने छः दशक का तोडा रिकार्ड, उत्पादन 89 और…
हामिद करजई को मिल सकती है जगह
बरादर सरकार (TALIBAN) में बाकी नेताओं की क्या भूमिका होगी इस पर भी लगातार मंथन जारी है। पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और पूर्व मुख्य कार्यकारी डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला जैसे नेताओं को सरकार में शामिल किया जाता है या नहीं? इस सवाल का जवाब सरकार बनने के बाद मिलेगा।
सरकार बनने से पहले अनबन जारी
तालिबान (TALIBAN) के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब और सिराजुद्दीन हक्कानी के बीच सैनिकों और हथियारों के नियंत्रण को लेकर अनबन की खबरें हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार न्याय, धार्मिक मामलों और आंतरिक सुरक्षा विभागों को लेकर दोनों में मतभेद है।
पंजशीर पर कब्जे का दावा
सरकार के गठन से कुछ समय पहले तालिबान ने पंजशीर घाटी पर भी कब्जा करने का दावा किया है। हालांकि, पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने तालिबान के दावे के दावे को खारिज कर दिया है। अमरुल्ला सालेह ने कहा, मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि मैं अपने देश से भाग गया हूं। यह बिल्कुल निराधार है।