spot_img

उत्तराखंड में 27 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, कई शहरों में अलर्ट

HomeNATIONALउत्तराखंड में 27 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, कई शहरों में...

दिल्ली। उत्तरखंड में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि 27 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश (BARISH ALERT) के आसार बने हुए है। मौसम बिगडऩे के बाद लगातार बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में नैना देवी और आनमदपुर साहिब को जोडऩे वाली सड़क धंसी गई है।

भारी बारिश की वजह से होटल और मकानों पर पानी भर गया है, और उनके धसने का खतरा मंडरा रहा है। तेज बारिश (BARISH ALERT) के चलते नदी-नालों में उफान भरा हुआ है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और ऋषिकेश के लिए मौसम विभाग के अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है। गोंडा में सरयू नदी खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। कई गांवों में जमीन का तेजी से कटाव हो रहा है। हिमाचल के मंडी में जोरदार बारिश के बाद भूस्खलन, चंडीगढ मनाली हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है।

भैयाजी ये भी देखे : बेमेतरा : पक्षी विहार ग्राम गिधवा में मनाया जाएगा वन महोत्सव,…

हरिद्वार में कार बही

हरिद्वार में भारी बारिश (BARISH ALERT)  से ऐसा उफान आया कि गंगा में कार समा गई। हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार पानीपत से आए नरेंद्र ने होटल के बाहर कार पार्क की थी। अचानक सड़क पर पानी की धार आई और कार को बहा ले गई।