रायपुर। नई दिल्ली नें राहुल गांधी के साथ चल रही सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव के बीच चल रही मैराथन बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया भी मौजूद थे।
भैयाजी ये भी देखे : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक लाने वाले खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़…
तक़रीबन 3 घंटे तक चली इस बैठक के खत्म होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ये स्पष्ट करते हुए कहा कि “राहुल गांधी जी से छत्तीसगढ़ के विकास के विभिन्न मुद्दों पर लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। मगर ढाई-ढाई साल को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई।”
राहुल गांधी के साथ बैठक हुई। छत्तीसगढ़ की विभिन्न योजनाओं के बारे में बहुत विस्तार से चर्चा हुई: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल https://t.co/Vz6J0Sixy6 pic.twitter.com/GAmHqNvJhI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2021
इधर बैठक के बाद बाहर आए प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने भी मीडिया से कहा कि “इस बैठक में किसी भी तरह की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कामकाज, घोषणा पत्र से जुड़े मसले समेत आगामी कार्यक्रमों को लेकर बातचीत हुई है।
भैयाजी ये भी देखे : भाजपा अध्यक्ष साय का राहुल से 7 सवाल, ढाई ढाई साल…
राज्य के पांचों संभागों के वर्तमान हालातों पर चर्चा कर कई कार्ययोजनाओं के सुझाव भी सामने आए है। आने वाले चुनाव की तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत हुई है। वहीं ढाई साल के सीएम वाले फार्मूले पर पुनिया ने दो टूक में मीडिया से कह दिया कि ऐसे किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई है।”
There was no discussion of change in leadership (for post of Chief Minister) in Chhattisgarh: Chhattisgarh in-charge PL Punia on the meeting of CM Bhupesh Baghel & state health minister TS Singh Deo with Congress leader Rahul Gandhi in Delhi
PL Punia also attended the meeting. pic.twitter.com/9s3V81IyGh
— ANI (@ANI) August 24, 2021