अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर पुलिस ने गांजा (DRUGS) की अवैध रूप से तस्करी करते हुए अंतरराज्जीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से गाड़ी और 7 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश पुलिसकर्मी कर रहे है। आरोपी का नाम पुलिस द्वारा नरेश चौहान बताया जा रहा है।
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में 1.38 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने लगाया कोरोना टीका
अंबिकापुर पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि पत्थलगांव निवासी नरेश चौहान कोतबा से पेटला, सीतापुर होते हुए पोक्सरी की ओर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ (DRUGS) लेकर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना सीतापुर के सामने मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने जब तलाशी ली तो कार से 7 किलो गांजा बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने गांजा (DRUGS) परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजा की कीमत लगभग 70 हजार रुपए हैं। पुलिस ने आरोपी को धारा 20 बी एनडीपीसी एक्ट के तहत जेल दाखिल कर दिया है।