spot_img

बड़ी ख़बर : बंद होगा सिरसा गेट का रेलवे फाटक, बनाया गया है अंडर ब्रिज

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : बंद होगा सिरसा गेट का रेलवे फाटक, बनाया गया...

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मानव सहित समपार फाटक नम्बर 439 (सिरसा गेट ) में आर यू. बी. (रोड अंडर ब्रिज) का कार्य किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : Raipur Police : अड्डेबाज़ों के लिए रतजगा और सुबह बसों में…

उक्त कार्य रेल विभाग एवं प्रदेश प्रसाशन छ.ग. कॉस्ट शेयरिंग बेसिस पर रेलवे द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में दुर्ग के तत्कालीन कलेक्टर ने अंडर ब्रिज बनने के बाद सिरसा गेट रेलवे फाटक को बंद करने की अनुमति दी थी।

भैयाजी ये भी देखे : वायरल हुआ बृहस्पति सिंह का कथित ऑडियों, डिप्टी कलेक्टर से की…

इसलिये सड़क यातायात एवं रेल यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिरसा समपार फाटक को आर यू बी निर्माण कार्य के बाद बंद कर दिया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 31.08.2021 को ये काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद रेलवे सिरसा गेट फाटक 439 को बंद करे देगा।