spot_img

सदर बाजार में चोरों का आतंक, तीन किलो चांदी पार की

HomeCHHATTISGARHसदर बाजार में चोरों का आतंक, तीन किलो चांदी पार की

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का सराफा बाजार चोरों के निशाने पर है। सराफा बाजार में तीन करोड़ की चोरी (CHORI) के बाद भी पुलिस और सराफा कारोबारियों ने सबक नहीं लिया।

इस लापरवाही का असर यह दिखा, कि मंगलवार 10 अगस्त को सराफा बाजार स्थित रिफायरनी से महिला गिरोह में ने तीन किलो चांदी पार कर दी। कारोबारी ने मामलें की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने जांच शुरू (CHORI)  कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे :  बाइक लूटने के बाद 3 आरोपियों ने पति के सामने पत्नी से किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार

सोना गलाने वाले रिफयानरी के संचालक अजीत पाटिल ने पुलिस को बताया, कि उसका पुरोहित बाडा में श्रीकृष्णा रिफायनरी के नाम से सोना गलाई का कारखाना है। मंगलवार को दुकान कर्मचारी महादेव मौरे एवं संतोष्ज्ञ कांबड़े कारखाना खोलकर बैठे थे। दोपहर 11-12 बजे के बीच पांच-छह औरत व बच्चे भीख मांगने आए और अलमारी में रखा चांदी पार (CHORI)  कर दिया। पीडि़त ने कर्मचारियों की सूचना पर सीसीटीवी फुटेज देखा तो पूरी घटना के बारे में पता चला। कारोबारी ने शिकातय और फुटेज पुलिस को दिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।