मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को भी बढ़ते के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। मंगलवार को सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ, साथ ही णिफ्टी में भी 50 अंकों से ज़्यादा की बढ़त देखी गई। मंगलवार को बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में ज़बरदस्त खरीदारी हो रही है।
भैयाजी ये भी देखे : राहत : पांच जिलों में नहीं मिले कोरोना के नए मामलें,…
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार की सुबह करीब 10.05 बजे सेंसेक्स अपने पिछले बंद 54,402.85 से 223.85 अंक की बढ़त के साथ 54,626.70 पहुंचा था। यह 54,461.31 पर खुला और अब तक 54,683.45 के इंट्रा-डे हाई और 54,450.34 के निचले स्तर को छू चुका है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी अपने पिछले बंद से 53.15 अंक अधिक बढ़कर 16,311.40 पर कारोबार कर रहा था। आज कारोबार के शुरुआत से ही सेंसेक्स में सबसे ज्यादा कमाई कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी की हुई है। जबकि नुकसान उठाने वाले पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज ऑटो थे।
Stock Market में रहेगी रौनक
इधर भारतीय शेयर बाजार के जानकारों की माने तो आईपीओ में इस सप्ताह उछाल जारी रहने की बात उनके द्वारा कही जा रही है। इसके पीछे का रथ बताते हुए उनका कहना है कि चार कंपनियों के शेयर बाजार में 14,628 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर पहुंचे हैं।
भैयाजी ये भी देखे : धान ख़रीदी : मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक, वर्ष 2021-22 के…
कारट्रेड और नुवोको विस्टास के ऑफर सोमवार को खुले और बुधवार को बंद होंगे। वहीं दो अन्य आईपीओ केमप्लास्ट समर और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस हैं। ये दोनों आईपीओ आज खुले है जिसकी वज़ह से बाजार में रौनक बनी हुई है।