दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आज 13वां दिन है। भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करके पदक की उम्मीद जगाई है। भारतीय पहलचान दीपक और रवि कुमार ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
जैबिलन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करके फाइनल की जगह बनाई है। क्वालिफिकेशन राउंड (Tokyo Olympic) में नीरज ने 86.65 मीटर दूर भाला फेंक। नीरज के इस प्रदर्शन के बाद उनके कोच भी मेडल की उम्मीद जता रहे है।
हॉकी टीम उतरेगी जीत के इरादे से
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के 13वें दिन (4 अगस्त) महिला हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए जीत के इरादे से उतरेगी। पूर्व में इतिहास रचने वाली इस टीम को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर शिखर तक पहुंचना होगा।
#IND's Deepak Punia stamped his authority over Zushen Lin of #CHN, winning 6-3 by points to make his way into the men's 86kg semi-final 😍🙌#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Wrestling
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन टोक्यो ओलंपिक में पहले ही पदक सुरक्षित कर चुकी हैं। बुधवार को वो तुर्की की मौजूदा विश्व चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ जीत दर्ज करके फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज बनने की कोशिश करेगी।