spot_img

पीएम मोदी ने लांच किया डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन E-RUPI

HomeNATIONALपीएम मोदी ने लांच किया डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन E-RUPI

नई दिल्ली। देश में डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन E-RUPI लॉन्च किया। डिजिटल पेमेंट सॉल्युशनई-रूपीका मुख्य लक्ष्य ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट को आसान और सुरक्षित बनाना है।

डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन E-RUPI को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर तैयार किया है। इसकी लॉन्चिंग के दौरान पीएम ने कहा कि ई-रूपी डिजिटल ट्रांजेक्शन को एक नया आयाम दे रहा है। इससे टारगेटेड और ट्रांसपैरेट डिलिवरी में सभी को बड़ी मदद मिलेगी।

जानिए क्या है डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन E-RUPI

ई-रूपी कैश और कॉन्टैक्ट लैस पेमेंट करने का एक महत्वपूर्ण साधन है । यह क्यू-आर कोड और एसएमएस स्ट्रिंग बेस्ड ई-वाउचर के रूप में काम करेगा। यूजर्स इस सेवा के तहत कार्ड, डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के बगैर भी भुगतान कर सकेंगे।