spot_img

पीवी सिंधु ने जीता पदक, 2 ओलंपिक मेडल जीतने वालीं बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी

HomeINTERNATIONALपीवी सिंधु ने जीता पदक, 2 ओलंपिक मेडल जीतने वालीं बनीं पहली...

दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु (PV SINDHU) ने रविवार को कास्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। पीवी सिंधु (PV SINDHU) ने चीन की ही बिंगजियाओ को हराकर इतिहास रच दिया। सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सिंधु 2 बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत की पहली महिला एथलीट बन गई हैं। पीवी सिंधु (PV SINDHU) ने इससे पहले रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल प्राप्‍त किया था। इसके बाद सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में आज ब्रॉन्‍स मेडल जीता। हैबिंग जियाओ का पीवी सिंधु के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।

भारत का तीसरा पदक

टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह तीसरा पदक है। सबसे पहले मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए मेडल पक्का कर चुकी हैं।