दिल्ली। सोशल मीडिया ट्वीटर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। 7 करोड़ फॉलोअर्स के साथ पीएम मोदी ट्वीटर पर लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर है।
PM मोदी के ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन यानी 7 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए है। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम सबसे ऊपर था, जिन्हें 88.7 मिलियन यानी 8.87 करोड़ लोग फॉलो करते थे, लेकिन उनका ट्वीटर अकाउंट अब बंद हो चुका है।
जनवरी 2009 से ट्विटर पर एक्टिव
पीएम नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) ने साल 2009 में ट्विटर का इस्तेमाल शुरू किया था और लगातार एक्टिव रहते हैं। बता दें कि 2010 में उनके 1 लाख फॉलोअर्स हुए थे, जबकि नवंबर 2011 में उनके फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख तक पहुंच गई थी। ट्वीटर पर फॉलोअर्स के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का 129.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं। हालांकि ओबामा अब राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। इस तरह सक्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) अब सबसे ऊपर हैं।