spot_img

सदन में बृहस्पति बोले, “मैंने भावावेश में आरोप लगा दिया”और सीएम ने जताया आभार

HomeCHHATTISGARHसदन में बृहस्पति बोले, "मैंने भावावेश में आरोप लगा दिया"और सीएम ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में तगड़ी बहस और हंगामे के बाद सिंहदेव-बृहस्पति मामलें में सुलह का रास्ता दिखा है। बृहस्पति सिंह ने सदन में इस मामलें को लेकर खेद जताया है। उन्होंने कहा की भावेश में आकर उन्होंने ये आरोप लगाए थे।

सदन के भीतर उन्होंने कहा कि “विगत 24 जुलाई को क़ाफ़िले पर हमले को लेकर मैंने भावावेश में आरोप लगा दिया था, इससे किसी की भी भावनाएँ आहत हुई थीं तो मैं खेद प्रकट करता हूँ।”

भैयाजी ये भी देखे : Video : दंतेवाड़ा में डीआरजी के जवानों तोडा नक्सलियों का “शहीद स्मारक”

बृहस्पति सिंह के इस कथन के तत्काल बाद सरकार की ओर से सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि “इस घटना को लेकर मैंने पूर्व में व्यक्तव्य दिया था, उक्त घटना में मंत्री टी एस सिंहदेव का कोई संबंध नहीं है, उन पर लगाए तमाम आरोप झूठे और असत्य है।”

गृहमंत्री के बयान के बाद सूबे के मुखिया ने पुरे मामलें में सभी का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा “इस सदन की उच्च परंपराएँ हैं, सदन में बृहस्पति जी का व्यक्तव्य प्रशंसनीय है, मैं उन्हें बधाई देता हूँ ! गृहमंत्री जी को भी धन्यवाद देता हूँ, सदन में जो गतिरोध उत्पन्न हुआ, सभी ने गतिरोध दूर करने सहयोग किया है मैं सबका आभार जताता हूँ ! आसंदी की महत्वपूर्ण भुमिका को लेकर उन्हें भी धन्यवाद देता हूँ।”

भैयाजी ये भी देखे : मनरेगा कार्मिकों के निधन पर मिलेगा 1 लाख रुपए का अनुकंपा…

इधर इस बयान के तत्काल बाद ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बंगले से विधानसभा के लिए रवाना हुए। कल मंत्री टीएस सिंहदेव नाराज होकर विधानसभा से निकल गये थे, उन्होंने सदन की कार्यवाही में हिस्सा भी नहीं लेने की बात कहीं थी। पर अब इस मामलें का पटाक्षेप होता नज़र आ रहा है।