दिल्ली। कोरोना काल में दूसरे देशों को दवा और जरूरत का सामान उपलब्ध कराने वाली भारत सरकार (BHARAT SARKAAR) की अंतरराष्ट्रीय सतर पर प्रशंसा हो रही है।
मालदीव के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र की 76वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के निर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने शुक्रवार को भारत की प्रशंसा की है। मालदीव के विदेशा मंत्री ने कहा कि महामारी कोविड-19 के दौरान भारत (BHARAT SARKAAR) की ओर से दुनिया के देशों को वैक्सीन और दवाओं की सप्लाई की गई। उन्होंने बताया कि भारत ने 95 देशों को वैक्सीन व 150 देशों को जरूरी दवाएं भेजी।
भारत की स्थायी सदस्यता के लिए दिया समर्थन
अब्दुल्ला ने संयुक्त राष्ट्र में कई सुधारों की जरूरत बताई और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के प्रति समर्थन प्रकट किया। उन्होंने आतंकवाद पर कहा कि हम भारत (BHARAT SARKAAR), श्रीलंका व अन्य पड़ोसी देशों के साथ मिलकर गंभीरता से काम कर रहे हैं। इसके अलावा आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका समेत अन्य देशों के साथ भी बातचीत जारी है। भारत का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि मालदीव की जरूरत के समय भारत की ओर से सहायता सबसे पहले मिली।