नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) से छत्तीसगढ़ सरकार को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने झीरम मामले में सरकार द्वारा लगाई गई याचिका को आज खारिज कर दिया है। प्रदेश की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट(supreme court) में झीरम घाटी नक्सल हमले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सामने गवाह पेश करने की अपील की थी। इस अपील को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने सिरे से खारिज कर दिया है। राज्य सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि “जांच आयोग के सामने कुछ और गवाह पेश किए जाना चाहिए।”
भैयाजी ये भी पढ़े : क्वींस क्लब में गोलीबारी के बाद भगवान की शरण में विधायक
मिली जानकारी के मुताबिक न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ (जिसमें न्यायमूर्ति आर एस रेड्डी और एमआर शाह भी शामिल है) ने इस मामले की सुनवाई की है। supreme court ने सुनवाई करते हुए उन्होंने कहा कि “विशेष गवाह की जांच हो, लेकिन आयोग इस पर सहमत नहीं है। आप भले ही आयोग का कार्यकाल बढ़ा सकते है।” गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें इस मामले में अतिरिक्त गवाहों से पूछताछ करने का निर्देश देने की मांग पर हाईकोर्ट ने मना कर दिया था।