रायपुर। रायपुर रेल मंडल से चलने वाली गाड़ी संख्या 08528/ 08527 विशाखापट्टनम-रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल को फिर शुरू किया जा रहा है। रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधा को ध्यान मे रखते हुये रेलवे प्रशासन ने ये फैसला लिया है।
भैयाजी ये भी देखे : भूपेश को मिल सकती है यूपी चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी, कौशिक…
विशाखापट्टनम एवं रायपुर के बीच चलने वाली इस पैसेंजर की सुविधा एक बार फिर से शुरू करने से हज़ारों मुसाफिरों को आरामदायक सफर करने का मौका मिलेगा। यह स्पेशल पैसेंजर विशाखापट्टनम से 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल बनकर 15 जुलाई 2021 को विशाखापट्टनम से रवाना होगी।
वही रायपुर से 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल 16 जुलाई 2021 को रवाना किया जाएगा। इस गाड़ी का परिचालन आगामी आदेश तक के लिए करने की बात रेल अफसरों ने कही है।
फाटक रहेगा बंद
इधर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में दावनबोड़ फाटक रेल्वे समपार सं 387 (कि. मी. 770/6-8) में रेल पथ डाउन लाईन के ज़रूरी कामकाज के लिए बंद रखा जाएगा।
भैयाजी ये भी देखे : सतत विकास लक्ष्य संचालन समिति की बैठक, सीएम भूपेश बोले-विकास में…
ये फाटक में डाउन लाइन के मरम्मत का काम मंगलवार दिनांक 13.07.2021 सुबह 08:00 बजे से शुक्रवार दिनांक 16.07.2021 को सुबह 08:00 बजे तक होगा, लिहाज़ा इस दौरान फाटक बंद रखा जाएगा।