रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तबियत अचानक बिगड़ जाने के बाद फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
भैयाजी ये भी पढ़े : एकात्म परिसर में मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती,…
लखमा को जगदलपुर से एयर लिफ़्ट कर के राजधानी लाया गया था, जहाँ उनका इलाज़ एक निजी अस्पताल में कराया गया। हालाँकि राहत की बात ये रही कि कुछ जरुरी जाँच और उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया है।
मंत्री लखमा के निजी स्टाफ ने अचानक तबियत बिगड़ने की सूचना दी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ़्ट कर रायपुर लाया गया। दरअसल मंत्री लखमा हाल ही में बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के प्रभारी बनाए गए हैं। इस लिहाज़ से वे दौरे पर निकले थे।
भैयाजी ये भी पढ़े : मालवीय रोड, गोलबाजार में निगम की कार्यवाही, दुकानों के हटाए कब्जे,…
अपने दौरे के अंतिम चरण में लखमा आज सुकमा जाने वाले थे, तभी उन्होंने तबियत बिगड़ने की बात अपने निजी स्टाफ से कहीं जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया।