रायपुर। शहर में कोरोना वैक्सीन प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए महापौर एज़ाज़ ढेबर और निगम संस्कृति विभाग की ओर से एक सर्वधर्म पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च के माध्यम से सभी धर्मों के अनुयाइयों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की गई।
भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश का फैसला, सरकारी स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी का…
नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गॉधी सदन से सिटी कोतवाली चौक एवं मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक सर्व समाजों के गणमान्य प्रतिनिधियों ने महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा,
संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग अध्यक्ष सुन्दर जोगी, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल की उपस्थिति में मार्च किया।
भैयाजी ये भी देखे : कौशिक का कांग्रेस पर तंज़, केंद्र को कोसना अब पुराना हुआ,…
इस दौरान सभी के हाथों में कोरोना टीकाकरण अभियान के प्रति जन-जन में जागृति लाने वाली तख्तीयां थी। सभी ने शीघ्र कोरोना टीकाकरण केन्द्रों में जाकर सपरिवार पात्रता अनुसार कोरोना टीका लगाने की अपील की।