रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा है कि “रानी दुर्गावती एक महान वीरांगना थी, जिन्होंने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अंतिम समय तक मुगलों से लड़ती रहीं और वीरगति को प्राप्त हुई। उनका पूरा जीवन समाज के लिए प्रेरणादायी है। उनसे हमें धैर्य और साहस की सीख मिलती है। वे अपने शौर्य के लिए सदैव याद रहेंगी।”
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल ने कहा है कि रानी दुर्गावती एक महान वीरांगना थी,जिन्होंने आत्मसम्मान की रक्षा के लिएअंतिम समय तक मुगलों से लड़ती रहीं और वीरगति को प्राप्त हुई।उनका पूरा जीवन समाज के लिए प्रेरणादायी हैI
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) June 24, 2021
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन उपस्थित थे।
भैयाजी ये भी देखे : बिरगांव, रिसाली और भिलाई नगर निगम के जल्द होंगे चुनाव, तैयारी…
बघेेल ने इस अवसर पर अपने सन्देश में कहा है कि रानी दुर्गावती भारत की उन वीरांगनाओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने शौर्य और साहस से वीरता की एक नई इबारत लिखी। उन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद न सिर्फ गोंडवाना साम्राज्य को सम्हाला बल्कि अपनी कुशलता से उसे सम्पन्न भी बनाया। रानी दुर्गावती ने मातृभूमि एवं आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। उनका साहस और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।
वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन।🙏 pic.twitter.com/zhCsn5KBjt
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 24, 2021