रायपुर। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मना रही है। इस अवसर पर भाजपा रायपुर जिला द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शारदा चौक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
भैयाजी ये भी देखे : Good News : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को लगे 1 लाख 9…
भाजपा द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी, श्रीचंद सुंदरानी, रमेश सिंह ठाकुर, मीनल चौबे ,लता सुनील चौधरी, अमरजीत छाबड़ा, राहुल राव, राजेश पांडेय,अवतार बागल, हंसराज विश्वकर्मा, अकबर अली,असगर अली, मनीषा चंद्राकर, खेम सेन, अजय सोनी , श्यामा चक्रवर्ती, दयावंत बांधे वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राष्ट्रभक्त, मानवता के सच्चे उपासक, प्रखर शिक्षाविद, भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं हमारे पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। pic.twitter.com/mpsmocmCcX
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 23, 2021
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “भारत की अखण्डता के लिए आजाद भारत में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान शिक्षाविद, चिन्तक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : योग मैराथन ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, मिला सर्टिफिकेट…
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है जैसी सोच के साथ उन्होंने अपना सार्वजानिक जीवन जनसेवा को समर्पित किया। हम सभी के लिए वे प्रेरणा स्रोत है।”