रायपुर। रायपुर पुलिस ने मोबाइल फोन चुराने वाले तीन शातिरों को गिरफ़्तार किया है। इसमें एक नाबालिक शातिर तरीके से लोगो की जेबों से मोबाएल चुराया करता था।
भैयाजी ये भी देखे : Weather Alert : बारिश से तरबतर हुई राजधानी, अब तक 196.7…
सिविल लाइन थाने में दर्ज़ हुई मोबाइल चोरी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों खंगाले गए। जिसमें एक फुटेज में मोबाईल चोरी करते हुए एक अपचारी बालक की पहचान हुई। जिस पर पुलिस टीम ने अपचारी बालक को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की।
पूछताछ में नाबालिक ने अपने अन्य दो साथी डीन्गल कुमार एवं रिंकु दीप के साथ मिलकर मोबाईल चोरी की उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
भैयाजी ये भी देखे : महंगाई के खिलाफ प्रदेश में 26 जून को प्रदर्शन, वामपंथी पार्टियों…
जिस पर टीम द्वारा घटना में संलिप्त डीन्गल कुमार एवं रिंकु दीप को भी गिफ्तार किया गया। आरोपियों/अपचारी की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 25,000/- रूपये जप्त किया गया।